top of page

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

  • Writer: dramreen321
    dramreen321
  • May 28, 2024
  • 1 min read

कानपुर। एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट डॉ0 अमरीन एवं उनकी टीम द्वारा आनन्दपुरी स्थित साकार स्पेशल स्कूल में लगाया गया। जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ0 अनिल जैन (नोबल पुरस्कृत) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने ने भी जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से समान वितरित किया। डॉ0 अमरीन ने अभिभावकों को लिए खास संदेश दिया कि यह स्पेशल बच्चे किसी से कम नहीं हैं और इनको किसी से कम ना समझो हर बच्चा खास है और प्रतिभाशाली हैं बस इनकी खूबी पहचानने की जरूरत है।

हम एक ऐसी रेस में बच्चों को दौड़ा रहे हैं जैसे मछली को उड़ने के लिए और चिड़िया को तैरने के लिए धारा चाहते हैं जो बिल्कुल गलत है यह भगवान द्वारा उपहार है। अभिभावक इन बच्चों को डाइट में विशेष ध्यान दें क्योंकि ज्यादातर अंडरवेट और कुपोषण कि शिकायत हो जाती है। इस मौके पर स्कूल संचालिका नीलम राठौर, स्कूल संरक्षक अनिल जैन, मीरा जैन, समाज सेवी आदित्य पोद्दार, सुरभि, अखिल खरे, विनीता अग्रवाल, ओम नारायण गुप्ता, निशा अग्रवाल, पूजा गुप्ता, अर्चना, जरीना, नेहा, दीक्षा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


 
 
 

Comentarios


bottom of page